Headlines
Loading...
कानपुर : चोरी की बाइक पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था प्रेमी, पुलिस को देखते ही फरार

कानपुर : चोरी की बाइक पर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था प्रेमी, पुलिस को देखते ही फरार

कानपुर । गर्लफ्रेंड से मिलने आए एक युवक को सजेती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस को चोरी की तीन बाइकें व मोबाइल फोन मिले हैं। बाइकें कानपुर व घाटमपुर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं। मूलत: घाटमपुर का यह युवक कई वर्षों से कानपुर के किदवई नगर में रह रहा है। आरोप है कि स्थानीय होने के कारण वह घाटमपुर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। कुआंखेड़ा चौकी इंचार्ज नीरज बाबू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुआंखेड़ा निवासी हिमांशु सचान ने जहानाबाद (फतेहपुर) के एक ढाबे से बाइक चोरी की है। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि हिमांशु सजेती क्षेत्र के हुलासपुर गांव निवासी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है।

सूचना के बाद गुरुवार रात पुलिस ने आरोपित को गांव के एक बंबे के पास रोकने की कोशिश की तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। उसे दौड़कर पकड़ लिया गया। वह जिस बाइक से आया था, वह चोरी की थी। पूछताछ के दौरान उसने कुआंखेड़ा के एक पेट्रोल पंप के पास से दो और बाइकें बरामद कराईं। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शातिर ने एक बाइक जहानाबाद, एक नौरंगा बाजार व एक कानपुर के लकड़मंडी से चोरी की थी। इसके अलावा उसने गंगा बैराज के मैगी प्वाइंट से एक मोबाइल लूटा था। वह टावर की बैट्री चोरी करने में भी शामिल रहता है। आरोपित से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।