Headlines
Loading...
मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर में शादी के लिए युवती पर डाला मतांतरण का दबाव।

मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर में शादी के लिए युवती पर डाला मतांतरण का दबाव।


मध्य प्रदेश। नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने जबलपुर जिले के पाटन निवासी एक युवक को हिरासत में लिया है। उस पर शादी के लिए मतांतरण करने का दबाव डालने का आरोप है। यह मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत नरसिंहपुर जिले का पहला मामला है।

पीड़िता ने कहा है कि करीब तीन साल से वह जबलपुर जिले के पाटन निवासी शहादत (20) पुत्र शेख गरीब खान के संपर्क में थी। वह उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ ले गया लेकिन जब उसने शादी करने की बात कही तो कहने लगा कि पहले मतांतरण करना होगा, उसके बाद ही वह शादी करेगा।

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के अनुसार आरोपित ने युवती को प्रलोभन देकर शादी के लिए मतांतरण का दबाव बनाया। युवक को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि वहीं, दूसरी ओर ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में भी देखने को मिला। विवाहिता ने कस्बा निवासी दूसरे समुदाय के युवक पर असलहे के बल पर अगवा करने और बंधक बनाकर जबरन मतांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। 

कस्बे के मुहल्ला निवासी व्यक्ति की 25 वर्षीय पुत्री का विवाह लखीमपुर के मुहल्ला निवासी युवक के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। बीते शुक्रवार को विवाहिता रात करीब नौ बजे अस्त-व्यस्त हालत में रोते- बिलखते ओयल चौकी पर पहुंची और आपबीती चौकी इंचार्ज को बताई।