
UP news
मिर्जापुर : जमीन विवाद में लाठी से पीटकर अधेड़ की हत्या, पत्नी समेत पांच घायल
मिर्जापुर । पड़री थाना क्षेत्र के थानापुर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद व बांस काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। लल्लन समेत कई लोगों ने गांव निवासी दल श्रृंगार पटेल (55 वर्ष) की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव के दौरान पत्नी राधा देवी, पुत्र पिटू, मनोज व नातिन हेमा, नेहा पुत्री राजकुमार पर भी हमला कर घायल कर दिया।
एएसपी सिटी संजय वर्मा और सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस ने घायलों को पीएचसी पड़री पहुंचाया। राधा देवी की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।
थानापुर निवासी दल श्रृंगार और लल्लन के बीच कई साल से पांच बिस्वा भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में था। कोर्ट से मुकदमा जीतने के बाद दल श्रृंगार भूमि की पैमाइश कराकर खेती करने लगा। इससे नाराज विपक्षी उनसे बदला लेने की फिराक में थे। पांच जुलाई को दल श्रृंगार अपने पेड़ से करौदा का फल तोड़ने गए थे। यह देख लल्लन ने पेड़ को अपनी भूमि में होना बताया और करौदा तोड़ने से मना कर दिया। छह जुलाई को जब लल्लन बांस काटने आया तो दल श्रृंगार ने भी बांस की कोठी अपने भूमि में होने की बात बताई और बांस काटने नहीं दिया।
इसको लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई, लेकिन ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया। रविवार की सुबह दल श्रृंगार घर से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित खेत में किसानी कर साढ़े छह बजे लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे लल्लन व उनका पुत्र संजय समेत छह लोगों ने लाठी से हमला बोल दिया। तभी घर से खेत की ओर जा रही दल श्रृंगार की पत्नी राधा देवी ने पति पर हमला होते देख शोर मचाने लगी। शोर-गुल सुन पुत्र पिटू, मनोज व नातिन हेमा, नेहा और पत्नी राधा देवी पर भी हमला कर दिया। इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दूसरे पक्ष से चार लोगों को हिरासत में लिया है।