
मुरादाबाद । थाना डिलारी पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री में छापा मारकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गाव रहता माफी निवासी हरीराज और भोगराज पूर्व प्रधान समरपाल के गन्ने के खेत में काफी दिनों से अवैध शराब बनाकर बेच रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष सतराज सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गन्ने के खेत की घेराबंदी कर अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री पकड़ी और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 40 लीटर अवैध शराब, 200 लीटर लहन, 2 किलोग्राम यूरिया, एक गैस सिलिंडर, एक रेगुलेटर, दो कनस्तर, दो प्लास्टिक की कैन और एक ड्रम बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।