Headlines
Loading...
एमपी: इंदौर में रॉयल स्टैग ब्रांड के नाम पर परोसी जा रही मिलावटी शराब।

एमपी: इंदौर में रॉयल स्टैग ब्रांड के नाम पर परोसी जा रही मिलावटी शराब।


मध्य प्रदेश। इंदौर शहर में हुई 5 युवकों की मौत को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। इन युवकों की मौत पैराडाइज और सपना बार में नकली शराब पीने की वजह से हुई है। इस मामले को लेकर एसपी महेश चंद्र जैन का खलुासा किया है कि शहर के सपना बार और पैराडाइज बार के मालिकों ने सस्ते दामों में शराब खरीदकर रॉयल स्टैग के नाम से बेची है। इस शराब को लेकर एसपी ने साफ आदेश दिया है कि जिन लोगों ने यहां से शराब खरीदी है वह इसका उपयोग न करें।

इसके साथ ही इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि शहर के पैराडाइज और सपना बार में बेची जा रही नकली शराब को स्थानीय स्तर पर बनाया गया है और उसे मार्केट में सस्ते दामों पर बेचा गया है। शहर में नकली शराब को लेकर बड़ा कारोबार हो रहा है। इस घटना के बाद एसपी ने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें साफ कहा गया है कि अगर कोई इस तरह से अवैध शराब बेच रहा तो उसकी जनाकारी दें। जो इस तरह की जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

बता दें कि शहर में ये घटना 23 जुलाई को पैराडाइज बार में हुई थी, जहां 5 दोस्त शराब पीने आए थे। अगले दिन इन सभी की तबियत बिगड़ी जिसमें चार दोस्तों की मौत हो गई और एक अभी अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद 24 जुलाई को मरीमाता के सपना बार में शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर मिला था।