Headlines
Loading...
मुंबई: बीएसएनएल और वीआई के प्लान में जबर्दस्त फायदा, अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेगा फ्री कॉलिंग का मजा

मुंबई: बीएसएनएल और वीआई के प्लान में जबर्दस्त फायदा, अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेगा फ्री कॉलिंग का मजा


मुंबई। टेलिकॉम कंपनियों के बीच आजकल बेस्ट प्लान ऑफर करने की होड़ मची है। सभी कंपनियां यूजर्स को लुभावने प्लान ऑफर कर रही हैं, ताकि उनके सब्सक्राइबर बेस में इजाफा हो। वहीं, यूजर्स को वे प्लान अपनी तरफ खींचते हैं, जिनमें उनहें सबसे ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा के मामले में बीएसएनएल और वीआई यानी वोडाफोन आइडिया दूसरी कंपनियों से दो कदम आगे निकल गई हैं। 

बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को रात में अनलिमिटेड डेटा वाले प्लान ऑफर कर रही हैं। इन प्लान में यूजर रात में जितना चाहें उतना डेटा खर्च कर सकते हैं और वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को काफी पहले से रात में अनलिमिटडेट डेटा बेनिफिट दे रहा है। वहीं, बीएसएनएल ने हाल में ईद के मौके पर ऐसे प्लान को लॉन्च किया है।

बता दें कि बीएसएनएल अपने 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट दे रहा है। प्लान में मिलने वाले अनलिमिटेड डेटा को यूजर रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक यूज कर सकते हैं। कंपनी ने इस प्लान को वर्क-फ्रॉम-होम करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में कंपनी रोज 5जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है।  
 
बता दें कि वहीं वोडाफोन आइडिया यूजर्स को कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान में रात में अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट ऑफर कर रही है। कंपनी इस बेनिफिट को बिंगल ऑल नाईट के नाम से ऑफर करती है। इसमें यूजर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। कंपनी अपने प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रही है, जिसे यूजर पूरे हफ्ते में बचे डेटा को एक साथ वीकेंड पर खर्च कर सकते हैं। कंपनी का बिंज ऑल नाइट बेनिफिट 249 रुपये की कीमत से ऊपर वाले प्लान्स के साथ दिया जा रहा है।