Technology
मुंबई: ट्रैफिक लाइट समझ बार-बार ब्रेक लगाती रही टेस्ला की सेल्फ ड्राइव कार।
मुंबई। टेस्ला की सेल्फ-ड्राइव कार अडवांस टेक्नॉलजी का एक शानदार नमूना है, लेकिन इस टेक्नॉलजी में अभी और सुधार की गुंजाइश बाकी है। हाल में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला की सेल्फ ड्राइव कार के ऑटो-पायलट सिस्टम को एक अपडेट की जरूरत है। यह घटना कुछ दिन पहले की है, जिसमें कार आसमान में दिख रहे चांद को ट्रैफिक लाइट समझकर अपनी स्पीड को बार-बार कम करना चाह रही थी।
बीते दिनों टेस्ला कार खरीदने वाले जॉर्डन नेल्सन अपनी हाई-टेक सेल्फ ड्राइव टेस्ला कार से कहीं जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उनकी कार की स्पीड बिना वजह बार-बार स्लो हो रही थी। नेल्सन ने कार में आ रही इस दिक्कत को समझने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तत्काल कुछ समझ नहीं आया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें कार के स्लो होने की असल वजह का पता चल गया।
कार ने चांद को समझा ट्रैफिक सिग्नल का येलो लाइट
अपनी पड़ताल में नेल्सन ने पाया कि उनकी कार चांद को येलो ट्रैफिक लाइट समझ रही है और इसी कारण वह बार-बार कार अपनी रफ्तार को कम करने की कोशिश कर रही थी। कार की इस अजीब परेशानी को झेलने वाले नेल्सन ने इसके बारे में ट्विटर पर कंपनी के सीईओ एलन मुस्क को टैग करते हुए एक वीडियो पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि उन्हें अपनी टीम को कार के ऑटोपायलट सिस्टम की जांच करने के लिए कहना चाहिए।