Headlines
Loading...
नई दिल्ली: कोरोना से लड़ाई में मददगार है घर की रसोई में प्रयोग होने वाले ये औषधि मसाले।

नई दिल्ली: कोरोना से लड़ाई में मददगार है घर की रसोई में प्रयोग होने वाले ये औषधि मसाले।


नई दिल्ली। घर में रखे किचन के समान से कोरोना की लड़ाई में मदद ली जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और श्वसन तंत्र को मजबूत रखने के लिए तमाम घरेलू नुस्खे हैं, जिनके लिए सामग्री रसोई घर में ही मौजूद है। इसकी जानकारी देने की पूरी तैयारी आयुष कवच ऐप ने कर ली है।

बता दें कि घर के किचन में रखी हल्दी खाने को रंग देने के साथ किस रोग में गुणकारी है। अजवाइन, लौंग और जायफल खाने को महक देने के साथ किन रोगों से छुटकारा दिलाते हैं। इसकी जानकारी अब उत्तर प्रदेश का आयुष विभाग देगा। घर के किचन में रखें सामान का कैसे और किस तरह से इस्तेमाल करके रोगों से लड़ा जाए। यह सारी जानकारी अब आयुष कवच एप के आयुर्वेद किचन फीचर के जरिए हासिल की जा सकेगी। 

आयुष विभाग ने अपने आयुष कवच ऐप पर कई नए फीचर शामिल किए हैं। इसमें विभाग द्वारा कई नामी आयुर्वेद गुरुओं के वीडियो अपलोड किए गए हैं. जिसमें रसोई में रखे सामान को कैसे इस्तेमाल करें, इसकी जानकारी दी गई है। आयुष विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ. एके दीक्षित बताते हैं कि आयुष कवच एप में किचन आयुर्वेद के नाम से एक फीचर शामिल किया गया है।

कोरोना काल के दौरान लोगों को किचन में रखने सामान के जरिए सर्दी, जुकाम, समेत अन्य छोटे-छोटे रोगों कैसे इलाज किया जाए। इसकी जानकारी दी जा रही है।