National
नई दिल्ली : सोना तस्करी का नायाब तरीका, कार में ले जा रहे थे सोने की नाव, पुलिस ने ऐसे दबोचा
नई दिल्ली: सोना तस्करी का एक अनोखा मामला समाने आया है। ऐसे तो तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लेकिन प्रयागराज में सोने की तस्करी का ऐसा नायाब तरीका सामने आया कि पुलिस वाले भी दंग रह गए। यहां कुछ लोग सोने की नाव बनाकर तस्करी करने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार 5 तस्करों को धर दबोचा। सोने की नाव का वजन करीब डेढ़ किलो है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से सोना ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एयरफोर्स मनोरी के पास कार में जा रहे लोगों को रोक कर गाड़ी की तलाशी ली तो कार से उन्हें सोने की नाव मिली। इस मामले में पुलिस पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी युवकों ने खुलासा किया है कि वो असम से इसे खरीदकर लाए हैं और इसे बेचने जा रहे हैं। लेकिन पूछताछ के दौरान वो इसका बिल, बाउचर यानी इससे जुड़ा कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। पुलिस ने सोने को सीज कर आयकर और वाणिज्य कर को जानकारी दे दी है।
आपको बता दें कि इससे पहले डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) लखनऊ की यूनिट ने प्रयागराज के एक सर्राफ समेत तीन लोगों को सोना तस्करी में पकड़ा था। पुलिस इस ताजे मामले को भी सोना तस्करी से जोड़कर देख रही है।सभी से पूछताछ चल रही है और सुराग के आधार पर गैंग के करीबियों की तलाश भी की जा रही है।