Headlines
Loading...
प्रयागराज : गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने संगम में लगाईं डुबकी , गुरु से लिया आर्शीवाद

प्रयागराज : गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने संगम में लगाईं डुबकी , गुरु से लिया आर्शीवाद


प्रयागराज: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रयागराज गंगा घाटों के किनारे आस्था का सैलाब टूट पड़ा है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इसके बाद गुरु का दर्शन करके आशीर्वाद लिया. वहीं पूर्णिमा पर व्रतियों ने ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान के बाद व्रत का संकल्प लिया. इस दौरान मंदिरों में भगवान शिव को रोली, कुमकुम, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर व्रतियों ने अपने गुरु का ध्यान किया.

शनिवार को गुरुओं के दर्शन और आशीर्वाद के लिए मठों, आश्रमों में शिष्य पहुंचें. इस दौरान गुरुओं को अन्न, वस्त्र, मिष्ठान, फूल माला और दक्षिणा अर्पित की जाएगी. शहर के मठों, मंदिरों में जगह -जगह भंडारे आयोजित किए गए हैं. पुराणों के अनुसार चारों वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास के अवतरण दिवस को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. महत्वपूर्ण पर्व के चलते शनिवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी देखने को मिली. प्रयागराज के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों से भी लोग इस पावन पर्व पर संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे और अपने गुरु के चरणों में शीश वंदन किया. हालांकि कोरोना प्रकोप की वजह से अन्य घाटों पर भीड़ कम रही. आपको बता दें कि आषाढ़ मास की पूर्णिमा को 'गुरु पूर्णिमा' कहते हैं.