
UP news
प्रयागराज: गर्भवती बीडीसी सदस्य ने पहले किया मतदान, फिर पहुंची अस्पताल
प्रयागराज. पूरे प्रदेश के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर बीडीसी सदस्यों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. यमुनापार के चाका विकासखंड में वार्ड संख्या 18 से चुनीं गईं बीडीसी सदस्य फैमिदा खातून गर्भवती हैं. डॉक्टर ने 9 जुलाई की डिलीवरी डेट दी थी. अस्पताल जाने से पहले वह अपना वोट डालने पहुंची. उन्होंने मतदान किया और मतदान के बाद प्रसव के लिए उन्होंने अस्पताल जाने की बात कही है. उनके साथ उनके पति इशरत अली भी वोट दिलाने पहुंचे.
गौरतलब है कि प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज मतदान कराया जा रहा है. सुबह 11 बजे मतदान शुरू हो गया है. दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. संगम नगरी प्रयागराज में कुल 23 विकास खंड हैं, लेकिन दो विकास खंडों में निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद आज 21 ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव हो रहा है. 21 विकास खंडों में 6 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद 53 उम्मीदवार मैदान बचे हैं. 2083 बीडीसी सदस्य आज 21 ब्लॉकों के ब्लाक प्रमुखों का चुनाव करेंगे.
कौंधियारा विकास खंड में सपा समर्थित इंद्र नाथ मिश्रा और प्रतापपुर विकासखंड में भाजपा के शैलेंद्र कुमार यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस तरह से सपा खाते में एक और भाजपा के खाते में एक ब्लॉक प्रमुख की सीट आ गई है. प्रयागराज जिले में 14 विकास खंडों में दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं. यानी इन सीटों पर सीधी टक्कर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. जबकि पांच विकास खंडों में त्रिकोणीय संघर्ष है, यानी यहां पर 3 प्रत्याशी हैं. जबकि दो विकास खंडों में चार चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान कई जिलों में हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग लगाई गई है. यहां पर किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं है. डीजीपी के निर्देश के मुताबिक विजयी प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाएगी. जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से ब्लॉक प्रमुख चुनाव कराने के लिए जिले के आला अधिकारी डीएम,एसएसपी, आईजी और एडीजी भी लगातार हर विकास खंड का भ्रमण कर रहे हैं.