Headlines
पंजाब: खुद को तालिबानी बता रहे एजेंटों ने जालंधर के युवक को पहुंचा दिया दूसरे देश।

पंजाब: खुद को तालिबानी बता रहे एजेंटों ने जालंधर के युवक को पहुंचा दिया दूसरे देश।


पंजाब। फिल्लौर जालंधर में ब्याज पर छह लाख रुपये लेकर एजेंट के माध्यम से बेटे को ग्रीस भिजवाया। वहीं एजेंट ने बेटे को आगे दो जगह बेच दिया। अब बेटा किसी के कब्जे में है जो उसे चाकुओं से काटते हुए तड़पने की वीडियो भेज लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने एजेंट प्रितपाल को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला गांव रामगढ़ का है।

युवक की मां जोगिंदर कौर ने बताया कि वह घरों में साफ-सफाई का काम करती है और उसको दो बेटे व दो बेटियां चारों शादीशुदा हैं। वह एजेंट प्रितपाल व गगन के घर लुधियाना में जाकर मिली और 30 वर्षीय बेटे कुलदीप को ग्रीस भेजने के लिए छह लाख रुपये पांच फीसद ब्याज पर लेकर दिए। प्रितपाल और उसका बेटा गगन कुलदीप को ग्रीस भेजने के लिए दिल्ली अपने साथ ले गए। कुछ दिन बाद उसे बेटे का फोन आया कि एजेंटों ने उसे ग्रीस नहीं किसी और देश भेज दिया है।

जहां लोगों ने उसके कपड़े व जूते तक उतरवा लिए। उसके बाद विक्की नाम के व्यक्ति ने उसके साथ फोन पर बात की और धमकाते हुए कहा कि उसका बेटा उनकी हिरासत में है, वह अगर उसे ग्रीस भेजना चाहती है तो पहले उन्हें सवा लाख रुपये और दे। किसी तरह उसने फिर ब्याज पर लिए और धमकी देने वाले विक्की द्वारा दिए गए उसके खाते में डाले। विक्की ने बेटे को आगे बेच दिया।

विक्की को सवा लाख रुपये देने के बाद कुछ दिन पहले ही उनके फोन पर एक वीडियो आई जिसमें 7-8 लड़के जो खुद को तालिबान के लड़ाके बता रहे हैं उसके बेटे कुलदीप को तेजधार चाकुओं से उसकी पीठ और शरीर के अन्य हिस्से को काट कर उसमें नमक भर कर उसे तड़पा रहे हैं और परिवार वालों से उसे सही सलामत छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। बेटे को इस हालत में देख उसकी माता सदमे में चली गई।

इसके बाद एक वीडियो आई जिसमें उसका बेटा खून से लथपथ पड़ा है और कहा जा रहा है कि तुरंत अगर पैसे खाते में नहीं डाले गए तो वह उसे मौत के घाट उतार देंगे। जोगिदर कौर ने मामला स्थानीय पुलिस के ध्यान में लाया जिस पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर नेे एजेंट प्रितपाल सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसका बेटा गगन, पत्नी व बच्चों समेत फरार था। कुलदीप को सुरक्षित घर वापिस पहुंचाने के लिए वे एजेंट गगन पर दबाव बना रहे हैं।

Related Articles