Headlines
Loading...
सहारनपुर : बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत, महिला की मौत, बेटा घायल

सहारनपुर : बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत, महिला की मौत, बेटा घायल

सहारनपुर । जिले के लखनौती में बाइक और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। पुलिस शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला की मौत की सूचना से स्‍वजन का रो रोकर बुरा हाल है।


ताजा मामला रविवार सुबह गांव नागल राजपूत निवासी जोनी बाइक पर अपनी मां संतोष देवी को लेकर किसी काम से गंगोह आ रहा था। जब वह गांव आलमपुर के पास पहुंचा तो वहां से गुज़र रही एक ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें मां-बेटा दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।