Headlines
Loading...
चंदौली : 'तुम्हारे जैसे लोग मेरे घर में कूड़ा उठाते हैं, SP से लेकर ADG तक सभी मेरी जेब में'

चंदौली : 'तुम्हारे जैसे लोग मेरे घर में कूड़ा उठाते हैं, SP से लेकर ADG तक सभी मेरी जेब में'

चंदौली: पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का दीमक किस कदर घर कर गया है, इसका नजारा चंदौली पुलिस लाइन में सामने आया है. जहां RI की दबंगई और कारगुजारियों से त्रस्त आकर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ने पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस महानिरीक्षक के साथ-साथ एसपी को पत्र लिखकर लाइन RI द्वारा की गई अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की गुहार लगाई है.

 अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल द्वारा मंगलवार की गणना परेड में पाई गई गड़बड़ियों के बाद RI से गणना में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का नियुक्ति का रजिस्टर मांगा गया तो पुलिस लाइन RI रविंद्र प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पर आग बबूला हो गए और उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाइन के मामले में दखल न देने तक की बात कह दी. इसका जिक्र अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार द्वारा पत्रों में लिखकर अपने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है. इस संबंध में पुलिस विभाग के लोगों का कहना है कि गणना में लंबे समय से तैनात सिपाहियों एवं अधिकारियों से लाइन के RI और उनसे संबंधित बाबू द्वारा लंबी रकम लेकर उन्हें दो से तीन साल तक गणना में रखकर उनसे धन उगाही की जाती रही है. जिसकी भनक लगने पर अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल द्वारा जब नियुक्ति रजिस्टर मांगा गया तो लाइन के RI रविंद्र प्रताप सिंह आग बबूला हो गए. सारी मर्यादाएं तार-तार करते हुए अपशब्द तक कह डाले. कहा तुम्हारे जैसे लोग हमारे यहां कूड़ा उठाते है.फिलहाल इंस्पेक्टर और एएसपी विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने एक बयान जारी कर इसकी भर्त्सना की है. साथ ही उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए योगी सरकार की पुलिस पर जातिवादी होने का आरोप लगया है. सपा प्रवक्ता ने आरोपी दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले को आईपीएस एसोशियसन और डीजीपी से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है. गणना परेड में पाई गई गड़बड़ियों से शुरु हुआ मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है, अब ऐसे में देखना होगा की इस अनुशासनहीनता पर क्या कार्रवाई होगी