
Technology
TECHNOLOGY: होंडा ला रही मिड-साइड एसयूवी, जो ह्युंडई क्रेता और सेल्टोस की देगी टक्कर।
नई दिल्ली। भारत में होंडा अपनी सेडान गाड़ियों के लिए जानी जाती है। होंडा अमेज और होंडा सिटी भारत में एक सफल प्रोडक्ट रहे हैं। अभी तक कंपनी होंडा अमेज आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही थी। हालांकि, उन्होंने होंडा ने अब इस प्लान को ड्रॉप कर दिया है और भारतीय बाजार के लिए एक नई मिड साइज़ एसयूवी पर काम शुरू कर दिया है। नई एसयूवी होंडा सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
बता दें कि यह एसयूवी 2-रॉ और 3-रॉ ऑप्शन में आ सकती है। यानी यह 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट में आएगी। एसयूवी को 31XA कोडनेम दिया गया है। यह हाल ही में इंडोनेशिया में पेश हुई होंडा N7X कॉन्सेप्ट एसयूवी के जैसी हो सकती है। गाड़ी के 7 सीटर वर्जन का नाम होंडा एलिवेट हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में भारत में एलीवेट ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी लंबाई 4.3 मीटर होगी।
यानी होंडा अपनी नई एसयूवी के जरिए Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। इस मिड-साइड एसयूवी को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल कंपनी जिस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही थी, वह अगले साल लॉन्च होनी थी। चूंकि अब प्लान रोक दिया गया है, ऐसे में कंपनी को नई एसयूवी के लिए पूरी प्रक्रिया फिर से शुरू करनी होगी।
होंडा सिटी और इस एसयूवी में काफी चीजें एक सामान रहने वाली हैं। इसमें होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म से लेकर 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन और यहां तक की ट्रांसमिशन भी लिया जा सकता है। एसयूवी जिस इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी, वह पुरानी BR-V से लिया जाएगा। इस तरह कंपनी के खर्चे में कटौती होगी और एसयूवी की प्रतिस्पर्धी कीमत देखने को मिल सकती है। कंपनी की योजना एसयूवी की हर साल 40,000 यूनिट्स बेचने की है।