UP news
UP: 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा, इन नियमों का करना होगा पालन
लखनऊ. उत्तराखंड सरकार ने कांंवड़ यात्रा को इजाजत देने से इनकार किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत इसे संपन्न करवाने के लिए अपनी कमर कस ली है. यूपी में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को कोविड प्रोटोकॉल के तहत संपन्न करवाएगी. उन्होंने कहा कि यह लोगों की आस्था का विषय है इसमें सरकार सिर्फ प्रबंधन करती है. हमने अपने प्रबंधन के दम पर ही कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर को मात दी है. सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर जो जानकारी मांगी है हम उसपर अपना जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसको लेकर बातचीत होगी.
वहीं, योगी सरकार में ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि हम अपने यहां (उत्तर प्रदेश) कांवड़ यात्रा कर रहे हैं, दूसरे राज्यों से भी बात कर रहे हैं. किस राज्य में क्या होना है यह उनका विषय है लेकिन उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग कोविड 19 के प्रोटोकाल का पालन करने का निर्देश दिया है जिसका हमारे अधिकारी कांवड़ा यात्रा के दौरान सुनिश्चित तौर पर अनुपालन कराएंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी पहले ही बोल चुके हैं कि सरकार सुविधा भी देगी और सुरक्षा भी देगी. कोरोना काल में सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कांवड़ यात्रा को संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि उत्तराखंड सरकार ने जब कांवड़ यात्रा की इजाजत नहीं दी तो यह सवाल खड़े हुए कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को आगे बढ़ाएगी. इस पर सरकार का कहना है कि सरकार कोविड प्रोटोकोल के तहत कांवड़ यात्रा को पूरे जोर-शोर के साथ संपन्न करवाएगी.