Headlines
Loading...
यूपी: सोनभद्र में जीजा को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपित की जेल में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत।

यूपी: सोनभद्र में जीजा को जिंदा जलाकर मारने वाले आरोपित की जेल में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत।


सोनभद्र। कारागार में एक बंदी की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने जीजा को जिंदा जलाने के आरोप में जिला कारागार में पिछले एक सप्ताह से बंद था। इस बाबत जेलर ने बताया कि बंदी रविवार दोपहर में अचानक बेहोश गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था वहां हालत खराब होने के बाद उसने रात में दम तोड़ दिया। 

बीते दस जुलाई को सोनभद्र में मधुपुर के पास सुकृत पुलिस चौकी के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बंतरा गांव के समीप बीती रात को 1:00 बजे के करीब सो रहे सीताराम 50 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय शिव मूरत को पेट्रोल डालकर रिश्ते में साले ने ही जला दिया था। इसके बाद वाराणसी के निजी अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं जलाने के बाद लौट रहे साले को भी चोट लग गई थी। 

बता दे कि उसी दिन चोट लगने के बाद हालत गंभीर होने के बाद जेल भेज दिए जाने की वजह से इलाज नहीं हो पाया। आखिरकार रात में इलाज के दौरान अस्‍पताल में जीजा की हत्‍या के आरोपित ने भी दम तोड़ दिया। 

उस दिन घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी साले बद्री 55 वर्षीय पुत्र अनंतराम निवासी अहरौरा जनपद मिर्जापुर घटना के बाद अपने घर जा रहा था कि शुक्र पुलिस चौकी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं जिंदा जलाने की इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीताराम के बुरी तरह जलने के बाद मधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। 

चिकित्‍सकों ने बताया कि सीताराम 90 फीसद तक झुलस गए थे। इसके बाद वाराणसी रिफर किया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।