
UP news
यूपी: पूर्वांचल में वातावरण नमी पर निर्भर बादलों की सक्रियता, उमस में भी हुआ इजाफा।
वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख अब बदलाव की ओर है, दो दिनों पूर्व बारिश का असर भी अब धूप की वजह से खत्म होता जा रहा है और उमस का स्तर भी बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह बादलों की कम सक्रियता का अंदेशा जाहिर किया है। इसके बाद भी पूर्व की अपेक्षा वातावरण में अधिक नमी की मौजूदगी है। लोकल हीटिंग का असर भी है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में बादलों की सक्रियता हो भी सकती है। बादलों की यह सक्रियता का दौर बना रहने के बाद तापमान में कमी भी आएगी।
रविवार की सुबह आसमान में बादलों की बहुत कम सक्रियता रही, सुबह पांच बजे के बाद मौसम में उमस का असर घुलने लगा और सुबह सात बजे के बाद उमस का अधिक असर वातावरण में नजर आने लगा। सुबह सात बजे के बाद घरों से लोग बाहर निकले तो पसीना पसीना होना पड़ा। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि उमस का असर पुरवा और नम हवाओं का साथ न मिल पाने की वजह से है। जबकि वातावरण में ठंड का असर भी बूंदाबांदी के बाद ही हो रहा है। वहीं तापमान में माह भर में पांच डिग्री की कमी आई है। ऐसे में अगस्त के मध्य तक पारा तीस डिग्री के करीब आ जाएगा। इसके बाद सितंबर माह के पहले पखवारे से उमस में कमी आएगी और सुबह ठंडक का अहसास भी होने लगेगा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता अधिकतम 81 फीसद और न्यूनतम 68 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ है। हल्के बादलों का दौर है जो दिन भर धूप छांव का कारण बनेगा। दूसरी ओर मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह बादलों की सक्रियता कम रहने का अंदेशा जाहिर किया है। हालांकि, इस समय वातावरण में बादलों की सक्रियता और बूंदाबांदी के पर्याप्त हालात मौजूद हैं।