
मिर्ज़ापुर। विकासखंड राजगढ़ के शक्तेशगढ़ के जौगढ़ गांव में डायरिया के प्रकोप से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद गांव में हाहाकार जहां मचा है वहीं सफाई कर्मी गायब हैं। जानकारी के अनुसार बरसात होने से जगह-जगह गड्ढों में पानी जमा हो गया। हैंडपंप का पानी भी इसकी वजह से गंदा आने लगा है।
गंदा पानी और मच्छरों के प्रकोप से डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई तो हड़कंप मच गया।आर्यन (9) और बेबी (5) की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। पिछले वर्ष भी शक्तेशगढ़ में डायरिया की चपेट में आने से कई लोग बीमार हो गए थे। लेकिन न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तेशगढ़ में समय समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं। वहां से मरीज राजगढ़ आते हैं न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य की हालत किसी से छुपी नहीं है।
सभी डायरिया के मरीज राजगढ़ के अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज कर रहे हैं। डायरिया से जिनका इलाज चल रहा है उनमें मधु (18), सोनी (30), अमरजीत (52), सीता (40), मानसी (13), मीनू (21), पंचू (15), मोहन (14) डायरिया की चपेट में आने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, और सभी लोग राजगढ़ के निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज करा रहे हैं। अव्यवस्था को देखते हुए लोग सरकारी अस्पताल गए ही नहीं। गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई कर्मी अपने घर या फिर ब्लॉक में ही हैं।
मीरजापुर में वन विभाग व विजयपुर रियासत के बीच फंसी 435 बीघा भूमि का करा लिया वरासत
एडीओ पंचायत से कई बार शिकायत किया गया लेकिन वह कुछ किए ही नहीं खंड विकास अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। सिर्फ कागजों पर साफ सफाई हो रही है। जिसके कारण आज डायरिया के चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा लोग अपना इलाज करा रहे हैं। इस संबंध में जब राजगढ़ के चिकित्सा प्रभारी डॉ. डीके सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है यहां से डॉक्टरों की टीम को भेजा गया है वहां पर ओआरएस घोल, दर्द और बुखार की दवाइयां डॉक्टरों की टीम के साथ भेजी गई हैं।
एक सप्ताह पूर्व ही राजगढ़ क्षेत्र के ददरा गांव में डायरिया की चपेट में आने से तीन दर्जन से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं। देर से ही स्वास्थ्य और ब्लाक कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई कर्मी गांव की सफाई किए और दवा का छिड़काव किया गया है। उसके बाद सफाई कर्मी का अता पता नहीं चल रहा है।
गांव की गलियां सार्वजनिक स्थल मंदिर स्कूल सभी पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय लोगों के अलावा और लोगों ने सफाई कर्मी नियुक्ति की मांग की लेकिन कागजों पर सिमट कर रह गया है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी राजगढ़ नंदलाल कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अपने गांव में होंगे अगर नहीं है तो उनको मौके पर भेजा जाएगा।