UP news
यूपी: अखिलेश यादव की सपा ने की सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी ना करने की अपील, नेताओं को दिए निर्देश।
उत्तर प्रदेश। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार पार्टी के कार्यकर्ता, सांसद, विधायक और सपा से जुड़े हुए सभी लोगों को साफ आदेश दिया है कि वह सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से बचें। क्योंकि इससे पार्टी की छवि खराब होती है।
बता दें कि सपा यूपी अध्यक्ष ने इस आदेश में कहा कि यह देखने में आया है कि आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनर्गल और अभद्र प्रतिक्रियाएं पोस्ट की जाती है जिससे पार्टी और नेतृत्व की छवि प्रभावित होती है। सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है इसलिए सार्वजनित जीवन में अपना पक्ष अनुशासित, मर्यादित, शालीन और संयमित भाषा में रखना चाहिए।
इसका भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारी किसी टिप्पणी या पोस्ट से किसी पर अनर्गल आक्षेप न हो अगर पार्टी के किसी नेता के खिलाफ कोई बात आए तो उसे आगे न बढ़ाएं। इस तरह की पोस्ट से बचें और राज्य कार्यालय को ऐसे मामले की जानकारी दें।
बता दें कि यूपी चुनाव को देखते हुए सपा अध्यक्ष ने यह फैसला लिया है। क्योंकि आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट होती हैं जो फेक होती हैं और इसे शेयर करके लोग पार्टी की छवि को खराब करते हैं। सपा अध्यक्ष के इस फैसले को अब पार्टी कार्यकर्ताओं को मानना होगा क्योंकि चुनाव में इस तरह की पोस्ट पार्टी की छवि को खराब करती हैं।