Headlines
Loading...
यूपी : एमएलसी बनाकर चार जातियों को साधने की तैयारी में भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आज बैठेंगे प्रदेश के नेता

यूपी : एमएलसी बनाकर चार जातियों को साधने की तैयारी में भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आज बैठेंगे प्रदेश के नेता


लखनऊ । राज्य में विधान परिषद सदस्य की रिक्त चार सीटों पर मनोनयन से भाजपा विधानसभा चुनाव-2022 की अपनी मुहिम को धार देगी। इन चार सीटों से उन चार जातियों को साधने की कोशिश होगी जिन्हें नाराज माना जा रहा है। निषाद, राजभर, कायस्थ और ब्राम्हण जाति के नेताओं को एमएलसी बनाकर भाजपा इस वर्ग को सकारात्मक संदेश दे सकती है। एमएलसी के नामों के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर सोमवार 19 जुलाई को दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी बातचीत के लिए बैठेंगे।


पांच जुलाई को रिक्त हुई विधान परिषद की चार सीटों पर कौन जाएगा? इसकी घोषणा अगले दो-तीन दिन में पार्टी कर देगी। बताया जाता है कि हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए ब्राम्हण समाज के नेता और निषाद समाज से एमएलसी बनाया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार होने पर उसमें भी इन दोनों को जगह मिलने की संभावना है। तीसरी सीट राजभर समाज के किसी नेता को दी जा सकती है। इस रेस में हाल ही में बसपा से बाहर किए गए पूर्वांचल के एक कद्दावर नेता की चर्चा है। इस नेता के परिवार से कोई एमएलसी बनाया जा सकता है। 


भाजपा ने चौथी सीट कायस्थ समाज को दिए जाने की चर्चा है। कायस्थ समाज से इसके लिए तीन नामों की चर्चाएं हैं। महज दो-तीन साल पहले विभिन्न दलों से होते हुए भाजपा में आए एक नेता का नाम तेजी से चर्चा में है। वहीं दो अन्य नेताओं के नाम चर्चा में हैं जो पार्टी संगठन से जुड़े हैं।