Headlines
Loading...
यूपी: कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की समीक्षा।

यूपी: कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की समीक्षा।


वाराणसी। विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं व प्रवेश पर कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सीधे नजर है। सर्किट हाउस में गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की समीक्षा करते हुए कुलाधिपति ने प्रवेश व परीक्षा दोनों बिंदुओं पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी से विस्तृत जानकारी ली। पहले वह 15 जुलाई को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय व 16 जुलाई काशी विद्यापीठ की समीक्षा करने वाली थी। हालांकि अब संस्कृत विश्वविद्यालय समीक्षा बैठक शुक्रवार को सुबह 11 बजे बुलाई हैै। 

वहीं विद्यापीठ की समीक्षा करते उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्नातक स्तर का कामन सिलेबस, रिक्त अध्यापक के पदों पर नियुक्तियां, महिला अध्ययन केंद्र, उपाधियों का वितरण, नैक से ग्रेडिंग, आडिट की आपत्तियों, कोरोना टीका, लंबित रिट याचिकाओं व निर्माण कार्यों की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने 12 बिंदुओं पर एक माह में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की। नैक से अच्छी ग्रेडिंग के लिए गुणवत्तायुक्त शोध पर बल दिया। 

वहीं कुलपति ने बताया कि परीक्षाएं 16 जुलाई से शुरू हो रही है। प्रवेश प्रक्रिया भी अगस्त के प्रथम सप्ताह से शुरू करने की योजना है। दिव्यांगों के रैंप, सड़क निर्माण, शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की योजना है। वहीं नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय, वित्त अधिकारी राधेश्याम, अभियंता राजेश कुमार दीक्षित सहित अन्य लोग शामिल थे।


शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण क्रम जारी है। इस क्रम गुरुवार को जनपद के जेडी, डीडीआर व डीआइओएस का भी तबादला हो गया है। शासन ने वाराणसी मंडल के जेडी अजय कुमार द्विवेदी का स्थानांतरण बरेली मंडल में इसी पद पर किया है। वहीं बरेली मंडल के जेडी को डा. प्रदीप कुमार को बनारस मंडल के इसी पद पर भेजा गया है। डा. प्रदीप कुमार वाराणसी मंडल के जेडी पहले भी रह चुके हैं। 

वाराणसी मंडल के उप शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला मेरठ मंडल का जेडी बनाया गया है। शासन ने पर प्रयागराज के उप शिक्षा निदेशक संस्कृत प्रमोद कुमार को वाराणसी मंडल के उप शिक्षा निदेशक का दायित्व सौंपा है। वहीं जनपद के डीआइओएस डा. वीपी सिंह को चंदौली व चंदौली डीआइओएस विनोद राय को वाराणसी स्थानांतरित किया गया है।