Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी वीकेंड लॉकडाउन में बदलाव, शनिवार को खुली रहेंगी दुकानें।

यूपी: वाराणसी वीकेंड लॉकडाउन में बदलाव, शनिवार को खुली रहेंगी दुकानें।


वाराणसी। कोरोना लॉकडाउन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वीकेंड पर यानि शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहता है। इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा दुकानें पूरी तरह से बंद रहती है। लेकिन अब लॉकडाउन के इस नियम में महज सिर्फ़ वाराणसी में बदलाव किया गया है। 

दरअसल, अब सप्ताह के बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी वाराणसी में बाजार खुलेंगे। इस बदलाव के बाद अब शनिवार के बजाय सोमवार को दुकानें बंद रहेंगी। मतलब अब शनिवार रविवार को बंद नहीं होगा बल्कि विवार सोमवार को बंदी होगी। हालांकि यहां बताते चलें कि यह बदलाव महज सावन माह के लिए किया गया है।

जिला प्रशासन ने यह फैसला वाराणसी के व्यापारियों की मांग पर लिया है। दरअसल, व्यापारियों का मानना है कि शनिवार रविवार बंदी के बाद सावन के सोमवार के कारण कई तरह की पाबंदियां रहती हैं। इस वजह से व्यापारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ता है।व्यापारियों का कहना है कि सोमवार को बाजार तो खुली रहती है लेकिन ग्राहक नहीं आते हैं।