UP news
यूपी: बाराबंकी एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी समेत सात लोगों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट।
उत्तर प्रदेश। एम्बुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की मालकिन डॉ. अलका राय समेत सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट सोमवार को दाखिल कर दी। इसमें छह लोग एफआईआर दर्ज होने के बाद जेल भेजे गये।
जबकि मुख्तार पहले से ही जेल में थे। वहीं इस मामले में पुलिस की रडार पर कई लोग है। एसटीएफ और बाराबंकी पुलिस ने रविवार देर रात से सोमवार दोपहर तक लखनऊ के कई इलाकों में शाहिद की तलाश में दबिश दी पर वह हाथ नहीं लगा।
बाराबंकी में पंजीकृत एम्बुलेंस उस समय चर्चा में आई थी जब पंजाब जेल में बंद मुख्तार कोर्ट में पेश होने इसी एम्बुलेंस से गया था। इस मामले के तूल पकड़ने पर बाराबंकी प्रशासन ने जांच करायी। जांच में सामने आया था कि एम्बुलेंस डॉ.अलका राय के नाम बाराबंकी के रफी नगर स्थित पते से बनाई गई फर्जी वोटर आईडी के आधार पर पंजीकृत करायी गई है। इसके बाद एक अप्रैल को शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गई थी।
इस मामले में गठित एसआईटी पंजाब से लेकर मऊ तक साक्ष्यों को खंगालने गई थी। कुछ तथ्य हाथ लगने के बाद 20 अप्रैल को डॉ. अलका राय समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पांच दिन पहले एसटीएफ ने मुख्तार के ड्राइवर सलीम को विभूतिखंड में और इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने मो. शोएब मुजाहिद को बारबांकी में समर्पण करने से पहले पकड़ लिया था।