Headlines
Loading...
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी आएंगे, विकास कार्यकर्मो की करेंगे समीक्षा।

यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज वाराणसी आएंगे, विकास कार्यकर्मो की करेंगे समीक्षा।


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच जुलाई को शाम चार बजे के बाद आएंगे। बीएचयू हेलीपैड पर उतरने के बाद एमसीएच विंग देखेंगे। इसके बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। विकास कार्यकर्मो की समीक्षा करने के बाद श्रीकाशी विश्वनाथधाम जाएंगे। कारिडोर के निरीक्षण के बाद रात में ही गोरखपुर के लिए प्रस्थान भी करने की बात हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि अभी प्रोटोकाल नहीं आया है। रात में रुकने का कार्यक्रम अभी तय नहीं है। 

दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि अगर सीएम पांच को नहीं आएंगे तो छह जुलाई को सुबह आ सकते हैं। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रविवार को अवकाश होने के बावजूद संबंधित अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। पिछली बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई से अधिकारी सहमे हैं। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग विभाग सड़कों को दुरुस्त करने के साथ योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाते रहे जिससे मुख्यमंत्री के पूछने पर वह जवाब दे सकें। मुख्यमंत्री आशापुर रेलवे ओवर ब्रिज, फुलवरिया फोरलेन, रूद्राक्ष समेत अन्य योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सकते है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवर को बनारस आगमन पर बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल जाने की संभावना को देखते हुए रविवार को एमसीएच विंग में अफसरों की सक्रियता देखते बनी। नवनिर्मित एमसीएच विंग में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चाइल्ड वार्ड बनाया गया है। बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग एनएचएम की ओर से बनवाया गया है। हालांकि अभी उपचार या भर्ती नहीं शुरू हो पाई है. वैसे इसमें ऑक्सीजन की पाइप लाइन जोड़ दी गई है।तीसरी लहर की तैयारी के लिए अस्पताल के शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स में भी बच्चों के लिए 100 बेड का कोरोना वार्ड तैयार किया गया है। इसमें 50 बेड पिकू के होंगे। सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. केके गुप्ता, उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सौरभ सिंह व अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि सीएम योगी सोमवार की शाम को एमसीएच विंग का जायजा लेने आ सकते हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।