Headlines
Loading...
यूपी: सीएम योगी ने अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड  बांटने के दिए निर्देश।

यूपी: सीएम योगी ने अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बांटने के दिए निर्देश।


उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर सभी पात्रों को गोल्डन कार्ड तेजी से बांटे जाएं। उन्होंने कहा कि सभी गांवों, छूटे हुए लाभार्थियों व पंजीकृत श्रमिकों को गोल्डन कार्ड का लाभ दिलाया जाए। 

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की समीक्षा बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनटांगिया, मुसहर, थारू, कोल, सहरिया बाहुल्य राजस्व ग्रामों में भी जागरूकता अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। आशा बहुओं, एएनएम एवं आरोग्य मित्रों को इस योजना से जोड़ा जाए। नवनिर्वाचित प्रधानों का सहयोग लिया जाए। 

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी अन्त्योदय कार्डधारकों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराए जाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किडनी ट्रांसप्लाण्ट, कार्नियल ट्रांसप्लाण्ट एवं म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के उपचार के पैकेज को योजना में सम्मिलित किए जाने पर विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत उपचार व चिकित्सा के संबंध में भौतिक सत्यापन भी किया जाए, जिससे किसी गड़बड़ी की आशंका न रहे।