Headlines
Loading...
यूपी: गोरखपुर में सीएम योगी ने तरकुलानी रेगुलेटर और पंपिंग स्टेशन किया उद्धघाटन।

यूपी: गोरखपुर में सीएम योगी ने तरकुलानी रेगुलेटर और पंपिंग स्टेशन किया उद्धघाटन।


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तरकुलानी रेगुलेटर और पंपिंग स्टेशन का जिक्र करते हुए कहा कि 2009 में जब से यह क्षेत्र गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में आया तब से इसकी मांग की जा रही थी। यह परियोजना 50 हजार परिवारों की 2 लाख की आबादी को बीमारी से बचाएगी। सीएम ने कहा कि आज से पम्पिंग स्टेशन अपनी सेवाएं शुरू कर देगा। इसकी क्षमता यह है कि रामगढ़ताल में जितना पानी है, यह पंपिंग स्टेशन उसे एक घण्टे में उड़ेलकर फेंक देगा।

यह परियोजना क्षेत्र में खेती बचाने में मदद करेगी। किसान अब रबी और खरीफ दोनों फसल ले पाएंगे। खोराबार ब्लॉक इंसेफेलाइटिस से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल रहा है। पंपिंग स्टेशन न होने से यहां जलजमाव से बीमारियां होती थीं। यह पंपिंग स्टेशन जलजमाव की समस्या का समाधान करेगा। उन्होंने कहा कि इसलिए जब एम्स की स्थापना की बात आई तो उन्होंने खोराबार के निकट का एक्स के निर्माण के लिए स्थान चुना। 

कार्यक्रम में गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल, राज्यसभा सदस्य जयप्रकाश निषाद, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, विधायक बिपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह व संगीता यादव, पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश, प्रमुख अभियंता सिंचाई अशोक सिंह, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह मंच पर उपस्थित रहे।