Headlines
Loading...
UP :  सीएम योगी ने किया स्पष्ट , कोई स्कूल भवन नहीं गिरेगा, मरम्मत और सुंदरीकरण होंगे

UP : सीएम योगी ने किया स्पष्ट , कोई स्कूल भवन नहीं गिरेगा, मरम्मत और सुंदरीकरण होंगे

कानपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा के पदाधिकारियों से कहा कि उन्होंने स्कूलों के जर्जर भवन गिराने के आदेश नहीं दिए थे। उनका सर्वे करने को कहा था ताकि सरकार इनकी मरम्मत और सुंदरीकरण के लिए धनराशि आवंटित कर सके।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री और फिर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से लखनऊ जाकर अलग-अलग भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय, प्रेमनाथ पांडेय और धर्मप्रकाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से कहा कि कानपुर नगर में डीआईओएस ने 36 स्कूल भवन गिराने के नोटिस दिए हैं।


महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 36 स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर तत्काल डिप्टी सीएम को फोन कराकर डीआईओएस से आदेश वापस लेने को कहा। कहा, मैंने सर्वे विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए कराया था।


अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों के पास जो अतिरिक्त जमीन पड़ी है, उसके कॉमर्शियल उपयोग की अनुमति देने पर विचार हो रहा है। इससे विद्यालय को बेहतर बनाया जा सकेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देना संभव नहीं है। अभी सरकार के पास पर्याप्त धनराशि नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबंधकों को स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्तियां करने की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे प्रबंधन की शक्ति बढ़ेगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलने पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल रेट के स्थान पर घरेलू बिजली दरों पर डिप्टी सीएम से वार्ता कर लें।