UP news
यूपी: सीएम योगी ने कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के दो चरणों के विरुद्ध मजबूती से लड़ी हमने लड़ाई।
उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी के सहयोग से कोरोना के दो चरणों के विरुद्ध मजबूती से लड़ाई लड़ी गयी है। प्रथम चरण को सफलतापूर्वक नियन्त्रित किया गया है। दूसरे चरण में आयी चुनौतियों का सभी ने मिलकर सामना किया। अब कुछ ही दिनों में इस दूसरे चरण पर भी नियन्त्रण पाने में सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने आवास पर फ्लिपकार्ट द्वारा 30 क्रिटिकल केयर वेण्टीलेटर्स प्रदान किये जाने के अवसर पर यह बात कही।
यह वेण्टीलेटर्स उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिए गए हैं। उन्होंने फ्लिपकार्ट द्वारा संकट और जरूरत के समय उत्तर प्रदेश के नागरिकों के साथ जुड़े रहने की सराहना की। कोरोना के आरम्भ काल में पीपीई किट्स तथा एन-95 मास्क की समस्या थी, जिसका समाधान करने में भी फ्लिपकार्ट ने सहायता की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर पीकू वॉर्ड की स्थापना की जा रही हैं। फ्लिपकार्ट के चीफ कारपोरेट अफेयर्स आफिसर रजनीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि कहा कि तकनीक और ई-कॉमर्स के माध्यम से लघु उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराने और उनकी आय बढ़ाने में भी फ्लिपकार्ट तेजी से कार्य कर रहा है। एमएसएमई से जुड़कर फ्लिपकार्ट ने सप्लाई चेन को मजबूत किया है। अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल ने कार्यक्रम का संचालन किया।