UP news
यूपी : सीएम योगी आज गोरखपुर में सैनिक स्कूल का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर तीन बजे उप मुख्य मंत्री दिनेश शर्मा के साथ पहुंचेंगे और वहां सैनिक स्कूल की आधारशिला रखेंगे. देवरिया और सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी को मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण करना है. सीएम योगी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को देवरिया और रविवार को सिद्धार्थनगर जाएंगे.
आज गोरखपुर में सैनिक स्कूल की आधारशिला रखेंगे. सीएम योगी शुक्रवार दोपहर तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी रहेंगे. वहां से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर आएंगे. गोरखपुर में सीएम योगी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौ मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करना है. इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वो देवरिया और सिद्धार्थनगर भी जाएंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां कर रखी हैं.शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन प्रोग्राम में शामिल होने के बाद गुरु पूर्णिमा उत्सव में श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे. उसके बाद शनिवार को देवरिया जिले में बनकर तैयार मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जाएंगे. वहां वह जन प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे. सीएम योगी शनिवार शाम को गोरखपुर वापस लौट आएंगे. रविवार सुबह सीएम योगी मंदिर परिसर में लोगों की फरियाद सुनेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री की 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने सिद्धार्थनगर जाएंगे।
उत्तर प्रदेश को एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर से इनका उद्घाटन करेंगे. राज्य सरकार इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूम देने में लगी है. यूपी के लिए यह ऐतिहासिक मौका होगा, जब राज्य को एक साथ 9 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिलेगी