Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली जिला के पीपीडीयू नगर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।

यूपी: चंदौली जिला के पीपीडीयू नगर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।


चंदौली। पीपीडीयू नगर लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सहित आवश्यक खाद्य सामग्री के दामों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को नगर के जीटी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान में आमजन ने बढ़ चढ़कर अपना समर्थन दिया। कांग्रेसियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

वक्ताओं ने कहा देश की जनता पहले से ही बेरोजगारी, आर्थिक लाचारी और प्रचंड महंगाई का सामना कर रही है। लोगों की आय में पहले ही कमी आ चुकी है। ऐसे में लोगों को राहत देने की जगह सरकार जनता को महंगाई की चक्की में फंसाकर पीस रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे महंगाई बढ़ रही है।

जनता जानना चाहती है कि यह आग कब बुझेगी। आसमान छूते टैक्सों के कारण देश व प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस आज तक के उच्चतम स्तर पर है। लोगों की मांग है कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में टैक्स के नाम पर हो रही लूट बंद हो और पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और वैट दरें कांग्रेस शासन के समान कम करके महंगाई से पीड़ित जनता को तत्काल राहत दी जाए।