Headlines
Loading...
UP : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम, चालक की मौत

UP : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई डीसीएम, चालक की मौत

कन्नौज । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला जारी है। नगला वीरभान के पास एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम टकरा गई, इस हादसे में चालक की मौत हो गई। चालक डीसीएम में केला लादकर महाराष्ट से आ रहा था, वहीं हादसे में क्लीनर बाल बाल बच गया।

इटावा के कुनेरा आइटीआइ निवासी सौरभ डीसीएम चालक था और महाराष्ट्र के बहरामपुर से केला लादकर जा रहा था। रास्ते में वह अपने घर पर रुक गए थे और शनिवार देर रात लखनऊ के लिए निकले। उसके साथ कानपुर देहात के सिकंदरा के जमुआ निवासी क्लीनर हरिदास भी था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला वीरभान के पास एक्सप्रेस वे पर ट्रक खड़ा था। रात करीब दो बजे खड़े ट्रक से डीसीएम अनियंत्रित होकर टकरा गई।

हादसे में डीसीएम चालक सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर को मामूली चोट आई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर यातायात थम गया, कुछ ही देर यूपीडा कर्मियों का दल पहुंच गया। कर्मियों ने दोनों को तिर्वा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा, जहां चालक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया है। क्षतिग्रस्त डीसीएम को टोल प्लाजा पर खड़ा करवा दिया गया है।