
UP news
यूपी: गांव को करें विकसित और बनाएं आदर्श, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी के जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों से की अपील।
वाराणसी। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के साथ ब्लाक प्रमुखों ने मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें बड़ा संदेश दिया। कहा कि गांव को विकसित करें और उसे आदर्श बनाएं। उन्होंने प्रेरित करने के लिए गुजरात के एक गांव का उदाहरण भी दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि निर्वाचित क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधि खूब घूमें। जनता से मुलाकात करें। इससे उनकी समस्याओं से अवगत होंगे तो समाधान कर सकेंगे। उन्होंने गुजरात के राजा गायकवाड गांव का उदाहरण देते हुए अवगत कराया कि वहां पर सुंदर तालाब है। बच्चों को खेलने के लिए मैदान है। पक्की सड़कें हैं। सिंचाई के पर्याप्त साधन हैं। हर ग्रामीण के सिर पर छत है। स्कूल, लाइब्रेरी, छोटी सा बाजार, पंचायत व आंगनबाड़ी भवन आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
ऐसे ही आप लोग भी गांव का विकास करें। पीएम मोदी ने दूसरे की मदद करने की सीख भी दी। कहा कि अपनों की तो सभी मदद करते हैं लेकिन दूसरों की मदद करने में आनंद ही कुछ और है। रुद्राक्ष के लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा, रेनू पटेल, रीना कुमारी, लक्ष्मीना देवी, विनोद कुमार उपाध्याय आदि गदगद नजर आए।
पीएम मोदी से जब जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की मुलाकात हुई तो उन्होंने पंचायत चुनाव परिणाम से रूबरू कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आपके चरणों में जिला पंचायत अध्यक्ष व सभी आठ ब्लाकों के प्रमुखों की सीट पर भाजपा की विजय हुई है जो आपके चरणों में प्रस्तुत है। इस पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए जिलाध्यक्ष को धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार व सांसद चंदौली डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने पूर्वांचल की जनता की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। एक वक्तव्य में काशी शहर में भव्य कन्वेंंशन सेंटर रुद्राक्ष व बीएचयू में 100 बेड के एमसीएच विंग तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय, पांडेयपुर में 50 बेड एमसीएच विंग के अस्पतालों तथा आशापुर ओवरब्रिज के लोकार्पण सहित हर घर नल योजना आदि विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास को अहम बताया।
कहा कि आधुनिक स्थापत्य एवं निर्माण कला की बेजोड़ प्रस्तुति भारत-जापान सहयोग की मिसाल कायम करते हुए रुद्राक्ष कन्वेंंशन सेंटर काशी की कला एवं संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।