UP news
वाराणसी : डा. मुकेश श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बनें
वाराणसी। वरुणाबृज पीडब्ल्यूडी रोड स्थित एक होटल में काशी निवासी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवमनोनीत कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मुकेश श्रीवास्तव का प्रथम स्वजनपद आगमन पर अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कायस्थों के आराध्य भगवान श्रीचित्रगुप्त जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद श्रीचित्रगुप्त वंशजों ने चित्रगुप्त वन्दना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव थे।
महेश चंद्र श्रीवास्वत ने कहा, गौरव की बात है कि हमारे गृह जनपद के बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगठन के प्रति निष्ठावान व कर्मठ व्यक्तित्व वाले डा. मुकेश श्रीवास्तव को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इससे संगठन को निश्चित रूप से लाभ होगा। वहीं डा. मुकेश ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी से उनकी प्राथमिकता पूरे राष्ट्र के कायस्थों को एकीकृत करना एवं संगठन को विस्तारित कर मजबूती प्रदान करना होगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता स्नेह रंजन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय का आभार जताते हुए कहा कि उनका ये निर्णय संगठन के लिए लाभकारी होगा। राष्ट्रीय युवाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने कहा कि डा. मुकेश युवाओं के प्रणेता हैं उनके उचित मार्गदर्शन से हम युवाओं को भी बल मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्वांचल, अनिल श्रीवास्तव ने की तथा संचालन जिला महामंत्री आशीष श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने किया। प्रांतीय संघटन मंत्री शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि डा. मुकेश को यह जिम्मेदारी मिलने से संघटन को और मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर खेलकूद शिक्षा एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, मुकेश सहारा, अमन श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, रजनीकांत श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, जया श्रीवास्तव, निंदिया श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, मधुसूदन श्रीवास्तव इत्यादि लोग प्रमुख रुप से थे।