UP news
यूपी: लखनऊ भेजी गई ड्रोन सर्वे रिपोर्ट, शहरों की तरह गांवों में भी लग सकता है हाउस टैक्स।
उत्तर प्रदेश। प्रयागराज जिले के मेजा तहसील के 24 गांवों का ड्रोन सर्वे कर लिया गया है। रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से निदेशक मानचित्र भवन भारतीय सर्वेक्षण विभाग विभूति खंड को भेज दी गई है। छह अप्रैल 2021 को उपरोक्त विभाग से एक आदेश मेजा एसडीएम रेनू सिंह को भेजा गया था।
इस रिपोर्ट में ड्रोन के जरिए मेजा तहसील के रूपपट्टी, पुरा बक्स, मोगलहा, कटका, भींस, गुदनपुर, बीरपुर, केवलपुर, गुड़गवा, रामपुर, मड़ार, महुआंव खुर्द, मिश्रपुर, साड़ी, टडहर, कूंची, बघौरा पट्टी, टीकापुर, पिपरांव, पूरा मुरलीधर, पूरा दिवान, जमुआ, तिसेनतुलापुर, सिकरा, मांडा सहित चौबिस गांवों में ड्रेन सर्वे कर विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई थी।
इस सर्वे को पूर्ण करने में राजस्व विभाग के कई लेखपाल और तहसीलदार मेजा विशाल शर्मा जुटे थे। अब रिपोर्ट तैयार हो जाने के बाद तहसीलदार को लखनऊ भेजा गया। सूत्रों की मानें तो ड्रोन सर्वे का उद्देश्य अब तक हुए गांवों के विकास का जायजा लेना है। प्रथम चरण में केवल 24 गांवों का ड्रोन सर्वे कराया गया।
इस सर्वे में चकरोड, नाली, सड़क, स्कूल, मकान सहित कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। सूत्रों की मानें तो भविष्य में सरकार गृहकर हाउस टैक्स लगा सकती है। सरकार का उद्देश्य गांवों में राजस्व की वृद्धि करना है। शहरों की तरह गांवों में भी गृहकर के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति होगी।