Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में वैक्सीन की कमी के कारण सिर्फ छह केन्द्रों पर लगी को-वैक्सीन।

यूपी: वाराणसी में वैक्सीन की कमी के कारण सिर्फ छह केन्द्रों पर लगी को-वैक्सीन।


उत्तर प्रदेश। वाराणसी जिले में शनिवार को टीकाकरण का ग्राफ बढ़ा। एक दिन में 14663 लोगों को टीका लगा। पिछले तीन दिनों से तीन से चार हजार लोगों को ही प्रतिदिन टीका लगता था। शनिवार को 11070 लाभार्थियों को पहली तथा 3593 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगी। 45 वर्ष से ऊपर के 2010 लोगों को टीका लगाया गया। वर्कप्लेस स्पेशल दो केन्द्रों पर 221, एक महिला स्पेशल केंद्र पर 72 महिलाओं का टीकाकरण हुआ। 

अंतर्राष्ट्रीय स्पेशल केंद्र पर छह लाभार्थियों को वैक्सीन लगी। जिले में को-वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए लोग परेशान हैं। वे एक-एक सप्ताह से चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में सीएमओ कार्यालय में शिकायत भी हुई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

जिले में वैक्सीन की कमी के कारण शनिवार को 71 केंद्रों पर ही टीकाकरण हुआ। वहीं शहरी क्षेत्र के सिर्फ छह केन्द्रों पर को-वैक्सीन लगी। संख्या घटने के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर इन दिनों खूब भीड़ हो रही है। वहां दो से तीन घंटे तक इंतजार भी करना पड़ रहा है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

हर रोज केंद्र पर नोकझोंक हो रही है। सबसे ज्यादा महिला अस्पताल में भीड़ दिख रही है। पांडेपुर के ईएसआईसी अस्पताल में शनिवार को स्लॉट फुल हो जाने के कारण अनेक लोगों को वापस होना पड़ा। महिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों से नोकझोंक भी हुई।