Headlines
Loading...
यूपी: मिर्ज़ापुर चूनादरी जल प्रपात में स्नान के दौरान वाराणसी का युवक पानी में लापता, गाेताखोरों की टीम कर रही तलाश।

यूपी: मिर्ज़ापुर चूनादरी जल प्रपात में स्नान के दौरान वाराणसी का युवक पानी में लापता, गाेताखोरों की टीम कर रही तलाश।

                    
मिर्ज़ापुर। विंध्याचल दर्शन पूजन कर चूनादरी जल प्रपात पर रविवार को सैर सपाटा करने के लिए तीन साथियों संग अभिषेक विश्वकर्मा 23 वर्षीय पहुंचे। यहां नहाने के दौरान वह कुंड के गहरे पानी में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाकर युवक की तलाश करा रही है।

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के तेलियाबाग निवासी अभिषेक विश्वकर्मा मेडिकल की दुकान पर कार्य करता है। रविवार को वह अपने साथी सोनू चौरसिया निवासी सेनपुरा चेतगंज, अजय कुमार भारती निवासी सिगरा वाराणसी एवं विकास उपाध्याय निवासी बक्सर बिहार के साथ विंध्याचल दर्शन पूजन के लिए घर से निकला थे। दर्शन पूजन के बाद सभी साथी लखनिया दरी जल प्रपात पर पहुंचे। 

यहां सैलानियों की भीड़ अधिक देख सभी चूनादरी जल प्रपात पर पहुंच गए। सभी ऊंचाई से गिरते हुए झरनों में नहाने लगे, इसी दौरान अभिषेक फिसलकर गहरे कुंड में चला गया और देखते ही डूबने लगा। साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। लखनिया दरी जल प्रपात पर गेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों को डूबे युवक के बारे में साथियों ने जानकारी दी।

विहंगम जल प्रपात चूनादरी व लखनिया दरी जल प्रपात में एक पखवारे के भीतर तीन युवकों की मौत हो चुकी है। जबकि चौथा युवक रविवार को चूनादरी जल प्रपात में नहाने के दौरान डूब गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

लखनिया दरी व चूनादरी जल प्रपात पर बैरिकेडिंग, रेलिंग, जाल, रस्सी, संकेतांक सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के चलते आए दिन सैलानियों की जाने जा रही है। इसके बाद भी सैलानियों की भीड़ में कोई कमी नहीं हो रही। गहरे कुंड में सुरक्षा के प्रबंध जब तक नहीं किए जाते तब तक के लिए पर्यटन स्थल पर जिला प्रशासन से रोक लगाने की मांग अहरौरा थानाध्यक्ष द्वारा किया गया है।

लखनिया व चूना दरी जल प्रपात पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई है। जब तक सैलानियों के सुरक्षा के इंतजाम नहीं हो जाते तब तक के लिए रोक लगा दिया जाना चाहिए। हालांकि डूबे युवक की तलाश के लिए गोताखोर जुटे हैं।