UP news
यूपी : मंत्रिमंडल विस्तार से विधानसभा चुनाव साधने की भी होगी कोशिश, अनुप्रिया पटेल बन सकती हैं मंत्री
लखनऊ । प्रदेश में आठ जुलाई को होने वाले मोदी कैबिनेट के विस्तार से भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव को भी साधने की कोशिश करेगी। एनडीए में शामिल और भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) को एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है। अगले छह महीने में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सहयोगी दलों को साधने में जुटी है।
2014 में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली अनुप्रिया को राज्यमंत्री बनाया गया था। पांच साल तक वह मंत्री रहीं। 2019 में मिली दोबारा जीत पर भी अनुप्रिया को मंत्री बनाने की चर्चा थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद भी कभी अनुप्रिया ने मोदी-योगी या भाजपा के खिलाफ को बयान नहीं दिया।
यहां तक कि अपने लोकसभा क्षेत्र मिर्जापुर में भाजपा नेताओं और यूपी के मंत्रियों की तरफ से अनुप्रिया की लगातार अनदेखी भी हुई लेकिन वह चुप रहीं। माना जा रहा है कि इसी का इनाम अब उन्हें मिलेगा।
पिछले कुछ समय से अपना दल (एस) ने मोदी व योगी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व का दबाव जरूर बनाया है। पिछले महीने अनुप्रिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। उस दौरान सीएम योगी भी मौजूद थे। योगी कैबिनेट विस्तार के फिलहाल आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना करीब-करीब तय माना जा रहा है।
प्रदेश सरकार में नौ विधायकों वाले अपना दल (एस) कोटे से अभी एक ही मंत्री है। अनुप्रिया अपने दल से दो मंत्री बनवाना चाहती हैं, लेकिन भाजपा की ओर से कोई सकारात्मक संकेत न मिलने से वह खुश नहीं हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वह सक्रिय हो गई हैं। अनुप्रिया भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर खुद को केंद्रीय मंत्रिमंडल और अपने एमएलएसी पति आशीष पटेल को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने का दबाव बनाए हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार पिछले माह अमित शाह से मुलाकात के दौरान अनुप्रिया ने साफ कर दिया कि अगर विधानसभा चुनाव में गठबंधन बनाए रखना है तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जाए। ऐसे में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने भी लचीला रुख अपनाते हुए अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने का मन बना लिया है।