Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में मीटर लगाने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कि पैसे की मांग।

यूपी: वाराणसी में मीटर लगाने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कि पैसे की मांग।


वाराणसी। मीटर लगाने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के पैसे मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पैसे न मिलने पर उपभोक्ता की बिजली चालू किये बिना ही वे चले गए। बाद में उपभोक्ता की ओर से वरिष्ठ अधिकारी से इसकी शिकायत किए जाने पर लाइन चालू की गई।

सिकरौल पोखरा के एक घर में रहने वाले चार भाइयों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। शनिवार को कर्मचारी उनके घर मीटर लगाने पहुंचे। मीटर लगाने के बाद पैसे की मांग की। उपभोक्ताओं ने विरोध किया तो कर्मचारी बिना लाइन चालू किए चले गए। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि इसकी किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। मामला संज्ञान में आते ही मैंने पन्नालाल उपकेंद्र के एसडीओ अभिषेक सिंह से पूछताछ की। मैं इसकी जांच करने उपभोक्ता के घर जाऊंगा।