Headlines
Loading...
यूपी: उन्नाव में रेप करने में रहा नाकाम तो युवती को पीटकर बुरी तरह किया जख्मी।

यूपी: उन्नाव में रेप करने में रहा नाकाम तो युवती को पीटकर बुरी तरह किया जख्मी।


उत्तर प्रदेश। उन्नाव जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में दुष्कर्म में नाकाम युवक ने युवती की पिटाई कर दी। पीड़िता के शोर मचाने पर वहां पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने युवक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर में स्थित एक किराए के मकान में युवती और उसकी मां रहती हैं। युवती प्राइवेट नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। शुक्रवार शाम युवती ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शाम को घर पहुंची तो विकास नामक युवक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। 

शोर मचाने पर युवक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वालों ने उसे बचाया और युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। विरोध के दौरान आरोपित युवक ने इस कदर पिटाई की कि युवती चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। 

मोहल्लेवासियों ने जख्मी युवती को किसी तरह कोतवाली पहुंचाया। जहां पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया। जांच के बाद पुलिस ने युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।सात साल पहले ज्वैलर्स की दुकान में चोरी मामले में आरोपित विकास जेल गया था। 

कुछ दिनों पहले ही विकास जेल से छूटा है और शुक्रवार रात युवती के साथ घटना को अंजाम दे डाला। मोहल्लेवासियों के मुताबिक आरोपित जेल से छूटकर घर पहुंचने के बाद आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देता रहता है।