UP news
यूपी: बलिया में जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व मंत्री समेत सैकड़ों सपाइयों पर दर्ज़ एफआइआर।
बलिया। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दिन नारेबाजी के दौरान खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी को अपशब्द व गाली देने के मामले में रविवार की देर शाम पुलिस ने शिकंजा कस दिया। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाली का वीडियो वायरल होने के बाद नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आंनद चौधरी, उनके पिता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत 10 लोगों को नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले से जिले में सियासी हलचल फिर बढ़ गयी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अश्विनी तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी ने मामले में तहरीर दी थी। मामले में जिपं अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के अलावा सपा नेता राजमंगल यादव, राजेन्द्र यादव, शिवपाल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित यादव, दिनेश यादव, प्रेम प्रकाश यादव, रमेश यादव और विकास ओझा के खिलाफ भी नामजद मुकदमा कायम हुआ है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। बता दें कि शनिवार को शहर के टीडी कालेज चौराहे के पास जमकर नारेबाजी हुई थी, जिसमें मंत्री उपेंद्र तिवारी से संबंधित तमाम आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग हुआ था। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इसकी शिकायत रविवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर की थी।जहां भी सपा जीतेगी वहां गाली-गलौच आम बात होगी
समाजवादी पार्टी के लोगों ने जीत के बाद उपद्रव किया है। यह स्वस्थ परंपरा में विघ्न डालने की कोशिश है। यह लोकतंत्र की हत्या है, इससे साफ जाहिर है कि जहां भी सपा जीतेगी वहां गाली-गलौच आम बात होगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी इस पर विचार करना चाहिए।