
UP news
यूपी : वाराणसी के चांदपुर में शॉर्ट सर्किट से देर शाम ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी आग।
वाराणसी। शार्ट-सर्किट से शनिवार शाम चांदपुर क्षेत्र में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी गोदाम में आग लग गई। कर्मचारी जब तक संभलते लपटें विकाराल हो गईं और गोदाम में कार्यरत करीब 40 कर्मचारी फंस गए। जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान भगदड़ में फंस कई लोग घायल हो गए। लपटें इतनी विकराल थीं कि फायर ब्रिगेड ने आसपास के कई मकानों को खाली कराकर रेस्क्यू शुरू किया। पहले मौके पर आग बुझान के लिए 34 दमकल लगे थे। लोगों को निकालने और आग बुझाने में चीफ फायर ऑफिसर अनिमेश सिंह भी झुलस गए।
पांच बिस्वा मकान में बने दो मंजिला मकान में चल रहे ट्रांसपोर्ट गोदाम में शाम करीब चार बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान वहां ऑफिस स्टाफ, लेबर, चालकों, व्यापारियों समेत करीब 40 लोग मौजूद थे। गोदाम के मैनेजर सचिन सूरी ने बताया कि गोदाम में रोजाना की भांति अलग-अलग सामग्रियों की पैकेजिंग हो रही थी। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और फिर आग लग गई। जब तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता तब तक स्थिति अनियंत्रित हो गई और 2 मंजिला गोदाम आग की लपटों से घिर गया। इसके बाद भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में ऑफिस के दूसरे तल से भागने में मैनेजर सचिन सूरी और उनका स्टाफ अजमेर सिंह घायल हो गए।
आनन-फानन में लेबरों ने बाहर रखे करीब 200 साल्वेंट केमिकल के ड्रमों को बाहर निकलवाया। आग इस तरह फैली कि पूरा इलाका काले धुएं से घिर गया। आग से सबकुछ खाक होता देख कंपनी के प्रबंधक सचिन सूरी बदहवाश से हो गए। इकट्ठा हुए ट्रान्सपोर्टरों ने सचिन को ढांढस बंधाया तो वो बिलख कर रो पड़े। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लोगों ने बताया कि वाराणसी सहित आसपास के जिलों के व्यापारियों का कपड़ा, दवाएं व मेडिकल उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्टिकल सामान, केमिकल, फिल्म के पेपर और खाद्य सामग्रियां सहित अन्य सामान चांदपुर स्थित राजधानी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अन्य राज्यों को भेजे जाते हैं। जो सामान व्यापारी खुले हुए देते हैं उनकी पैकिंग भी ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में की जाती है।