
UP news
यूपी: जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत।
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह भीषण दुर्घटना हो गई। ट्रक की टक्कर से कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर पांचों मृतकों की शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया तो सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी ननकऊ सिंह 45 वर्षीय हौसला प्रसाद 54 वर्षीय अनुग्रह प्रताप सिंह 17 वर्षीय पुत्र विवेक सिंह, छोटू सिंह 17 वर्षीय पुत्र सुशील सिंह, प्रभु देव 14 वर्षीय पुत्र विवेक सिंह, राजवीर सिंह 18 वर्षीय ब्रेजा गाड़ी से चंदौली बरात में गए थे। जहां से सभी भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक परिवार के लोग दुल्हन की विदाई कराकर ब्रेजा कार से वाराणसी से आ रहे थे। त्रिलोचन बाजार से आगे असबरनपुर के पास जौनपुर की ओर से जा रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में एक घायल हो गया। मौके पर मौजूद एसओ जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि मृतकों के बारे में पूरी जानकारी के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। जानकारी होने के बाद एएसपी सिटी डा. संजय कुमार दुर्घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।