Headlines
Loading...
यूपी: बागपत जेल में बंद गैंगस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फ्यूचर प्‍लान।

यूपी: बागपत जेल में बंद गैंगस्‍टर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे फ्यूचर प्‍लान।


उत्तर प्रदेश। बागपत जेल में बंद कैदी फेसबुक पर अपनी आपबीती व भविष्य की योजना शेयर कर रहे हैं। देशभक्ति से लेकर धार्मिक संदेश भी दे रहे हैं। चौकिए नहीं। ऐसा बागपत की जेल में हो रहा है। न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद गैंगस्टर आयुष तोमर समेत कई कैदियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अहम यह है कि इन कैदियों की फेसबुक फ्रेंड भी बड़ी संख्या में हैं। 

उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस सम्बंध में डीजीपी, एडीजी ओर बागपत पुलिस को ट्वीट किया है। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बागपत जेल में बंद गैंगस्टर आयुष तोमर का साथियों के साथ फोटो वायरल हो रहा है। एक-दो नहीं, बल्की 4 फोटो वायरल हुए हैं। आरोप है कि जेल के अंदर से ही वह और उसके साथी फेसबुक पर लगातार अपनों के संपर्क में बना हुआ है। 

इतना ही नहीं कई अन्य बंदी भी जेल के भीतर मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं। इसकी शिकायत किसी ओर ने नहीं बल्कि प्रदेश के सेवानिवृत्त आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीटर के जरिए की है। उन्होंने गैंगस्टर के फोटो के साथ डीजीपी, एडीजी मेरठ, एसपी बागपत ओर जेल प्रशासन को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि जिला जेल बागपत के अंदर की कुछ तस्वीरें। 

बहरहाल, जेलों के अंदर सरगना, गुर्गे या तस्करों तक मोबाइल की पहुंच खतरे की घंटी है। इस संबंध जेल अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल नंबर नॉट ट्रिचेबल आता रहा। यह जेल प्रशासन के अधिकार क्षेत्र का मामला है। यदि जेल में मोबाइल फोन प्रयोग हो रहा है, तो गलत है। वे पता लगाएंगे। छापेमारी कराई जाएगी।