
UP news
यूपी: वाराणसी कपसेठी में बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर चलती कार से कूदी युवती।
वाराणसी। भदोही मार्ग पर स्थित कपसेठी चौकिया गांव के पास बृहस्पतिवार की शाम चलती कार से एक युवती कूद गई। कार में बैठे कुछ युवक नीचे उतरकर उसे जबरन बिठाने लगे। इसी बीच ग्रामीण वहां पहुंच गए और युवती की जान बच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कपसेठी पुलिस ने युवती समेत युवकों को हिरासत में ले लिया लेकिन ड्राइवर कार लेकर भागने में सफल रहा।
बनारस से भदोही की तरफ जा रही एक कार से उतरकर एक युवती जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाज में चिल्लाने लगी। कार को खड़ी कर कार सवार युवक उसे कार में जब बैठाने की कोशिश करने लगे। घटना देख अगल-बगल के लोग वहां पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस युवती के साथ ही युवकों से पूछताछ कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि ट्रेन पर रांची से सवार होकर वह गया जा रही थी कि इसी बीच उसकी मुलाकात राजस्थान के आधा दर्जन युवकों से ट्रेन में हो गई।
युवक उसे बहला फुसला कर गया के बजाय वाराणसी ले आए और वहां से कार द्वारा सड़क मार्ग से राजस्थान ले जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही वह कार से कूदकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। कपसेठी थाना प्रभारी ने बताया कि पांचों आरोपी एवं युवती पुलिस के हिरासत में है। युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। उसके परिजन कपसेठी के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके यहां पहुंचने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।