
UP news
यूपी: आजमगढ़ में किराना की दुकान में आग से लाखों का सामान फायर ब्रिगेड के आने से पहले जलकर खाक।
आजमगढ़। भोर में चितारा बाजार में दुकान में आग लगने की घटना होने के बाद आसपास के लोगों ने परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आनन फानन दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा बाजार के भादों मोड़ पर आग लगी की घटना की जानकारी दुकान मालिक को हुई तो आनन फानन सभी ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में काफी सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
मार्टीनगंज के पास दीदारगंज थाना क्षेत्र के चितारा बाजार के भादों मोड़ पर स्थित किराना की दुकान में आग लगने से 60 हजार नकदी व 18 लाख का सामान खाक हो गया। दुकान मालिक के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जबकि अंदेशा है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह से ही नुकसान पहुंचा है। वहीं आग लगने की घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। हालांकि, टीम के आने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के कालेपुर गांव निवासी दुकानदार अखिलेश राजभर रोज की तरह से रविवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की भोर में पांच बजे अखिलेश के मोबाइल पर फोन आया कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है। यह सुनकर वह मौके पर पहुंचे और आनन फानन शटर को खोलकर देखा तो दुकान में बुरी तरह से आग लगी थी।
इस दौरान दुकान में रखी दाल, तेल, नमक, मसाला, चीनी, कोल्डड्रिंक, फ्रीजर आदि जलकर राख हो चुके थे। उन्होंने डायल 112 तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब कुछ खक हो चुका था। दुकानदार ने बताया कि आग से लगभग 18 लाख का सामान व 60 हजार रुपये नकद जल गए। वहीं दोपहर तक बचे हुए सामान को सुरक्षित करने का प्रयास जारी रहा।