Headlines
Loading...
यूपी : श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में सुनवाई आज

यूपी : श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह प्रकरण में सुनवाई आज


मथुरा । श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले का निस्तारण तकनीक के माध्यम से हल करने की मांग जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति द्वारा की गई है। साथ ही ईदगाह परिसर में यथा स्थिति बनाए रखने की मांग भी की गई है। इस प्रकरण में अदालत सोमवार को आज सुनवाई करेगी।

जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति की ओर से दायर वाद में सोमवार आज अदालत में सुनवाई होगी। समिति द्वारा अदालत से प्रार्थना की गई है कि ईदगाह परिसर की जियो रेडियोलॉजी सिस्टम और जीपीआर सिस्टम से खोदाई कराई जाए। तब तक विवादित शाही मस्जिद परिसर में यथा स्थिति बनाए रखी जाए। अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में दावा किया गया है कि ईदगाह कमेटी के पदाधिकारी मस्जिद के पत्थरों को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। समिति की मांग की है, कि समूचे ईदगाह परिक्षेत्र का एएसआई सर्वे करा कर तथ्यात्मक साक्ष्य एकत्र किए जा सकते हैं। इन सभी बिन्दुओं पर अदालत में आज सुनवाई होगी।