UP news
यूपी: मिर्ज़ापुर विंध्य कारिडोर का शिलान्यास करने जल्द आ सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
मिर्ज़ापुर। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी विंध्य कारिडोर का शिलान्यास करने विंध्याचल एक अगस्त को आ सकते हैं। इस दौरान 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके बाद नगर के महुवरिया स्थित जीआइसी मैदान में जनसभा भी करेंगे।
इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। अधिकारियों को विंध्य कारिडोर परियोजना के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
विंध्य कारिडोर परियोजना का शिलान्यास करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में आने की संभावना है। इस दौरान मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद मंदिर के पास विंध्य कारिडोर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही रोप-वे के लोकार्पण की भी संभावना जताई जा रही है।
पक्केघाट समेत अन्य गलियोें का भ्रमण भी करेंगे। जीआइसी में जनसभा करने के बाद रवाना हो जाएंगे। इसकी सूचना भी मौखिक रूप से अधिकारियों के पास आ चुकी है। अधिकारियों से सारी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे में विंध्याचल में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। प्रशासन के पास 10 दिन का समय बचा हुआ है। 331 करोड़ रुपये की विंध्य कारिडोर परियोजना के शिलान्यास को लेकर तैयारी का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। विंध्यवासिनी मंदिर के चारों तरफ 50 फीट के दायरे को खाली करा लिया गया है। चार प्रमुख मार्गों को भी 35 फीट तक साफ करा दिया गया है।
ऐसे में अब शिलान्यास को लेकर तैयारी जल्द पूरी करने में अधिकारी जुट गए हैं। हालांकि इस मामले में अभी अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। एडीएम यूपी सिंह ने विंध्य कारिडोर को लेकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के आने की संभावना है।