
UP news
यूपी: आपके आसपास भी दिखें ये हसीनाएं तो तुरंत बना लें दूरी, नहीं तो पल भर में कर देंगी बर्बाद
यूपी । सोशल साइट पर विदेशी या लड़कियों से दोस्ती करने से पहले एक बार सोच जरूर लें। यह हसीनाएं रुपये भी लूटेंगी, साथ ही बदनाम भी करेंगी। इन दिनों सोशल साइट पर अश्लील वीडियो कॉल से अश्लील वीडियो बनाने के मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। युवा ही नहीं, अधेड़ और बुजुर्ग तक इन हसीनाओं के जाल में फंसकर अपनी इज्जत को गवां बैठे। कई लोगों ने पुलिस से संपर्क किया तो कुछ ने ट्वीटर पर पुलिस से मदद की फरियाद की है।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया साइट एक-दूसरे से संपर्क रखने के साधन के साथ ही काफी खतरनाक प्लेटफार्म भी बनता जा रहा। फेसबुक पर अंजान बनकर मिलने वाली लड़कियां लोगों को अपना शिकार बना रही हैं। उनके जाल में सिर्फ युवा ही नहीं, बड़े तक फंसकर अपनी इज्जत और रुपया तक गवा दे रहे। नया चलन यह है कि फेसबुक पर स्वदेशी व विदेशी लड़कियों की फ्रेड रिक्वेस्ट के बाद मैसेंजर पर बातचीत शुरू हो जाती है। धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल पर आती है। जिसके बाद लड़कियां खुद अश्लील वीडियो कॉल कर सामने वाले की वीडियो क्लिप बना लेती हैं। इस अश्लील वीडियो क्लिप को वॉयरल करने की धमकी देने के नाम पर ब्लैकमेलिंग की जाती है। यह हसीनाएं आपकी अश्लील वीडियो क्लिप के नाम पर लाखों रुपये लूट लेंगी। ऐसे कई मामले पुलिस के सामने आए हैं। हालांकि, पुलिस ने मामलों को साइबर सेल के पाले में डाल दिया है।
अंजान इंसान से वीडियो कॉल बिल्कुल नहीं करें।
फेसबुक पर अपने फोटो नहीं डाले। अगर, डालना है तो लो-रेजुलेशन का फोटो लोड करें।
अपनी हर एकाउंट में टू-फैक्टर एथीनटीकेशन को ऑन कर रखें। आपकी पा्रेफाइल चोरी नहीं हो सकती।
पासवर्ड को हर हाल में मजबूत रखें।
मोबाइल पर अंजान लिंक को किसी लालच में आकर क्लिक न करें।
सोशल साइट पर आने वाली रिक्वेस्ट को आईडी को कंफर्म करने के बाद ही स्वीकार करें।