Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में ऊर्जा मंत्रालय ने वाणिज्यिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को छूट देने की हो रही तैयारी।

यूपी: वाराणसी में ऊर्जा मंत्रालय ने वाणिज्यिक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को छूट देने की हो रही तैयारी।


वाराणसी। कोरोना महामारी के दूसरे लहर में सरकार द्वारा लगाए गए आंशिक लाकडाउन में दुकानें, शो-रूम, माल और सिनेमाघर बंद चल रहे थे। लेकिन उनके बिजली का बिल बढ़ता चला गया। ऐसे में व्यापारिक संगठनों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों ने सरकार से पत्र लिखकर कुछ रियायत देने के लिए मांग किया था।

इस पर अब सरकार की ओर से सकारात्मक पहल की तैयारी हो रही है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने सभी डिस्काम से अप्रैल 2020 से जून 2021 तक के खपत का ब्यौरा मांगा है। इसी आधार अब दुकानदारों, व्यापारियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को फिक्स्ड और डिमांड चार्ज में राहत देने का फैसला किया जा सकता है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भी इसके आंकड़े जोर-शोर से जुटाए जा रहे हैं।

बता दें कि एक से दो दिन में यह आंकड़े पूर्वांचल डिस्काम की ओर से पावर कारपोरेशन को भेज दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर जून तक दुकानें, माल, होटल-रेस्टोरेंट, सिनेमाघर सहित सभी वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद चल रहे थे। इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही हाल रहा है। जिस कारण ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ी है।